रायपुर, CG (INDIA): पंजाब नैशनल बैंक द्वारा 11 जुलाई को ग्राम-नायकबांधा, तह.- अभनपुर, जिला-रायपुर मे कृषि आउटरीच कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य कृषि समुदाय, एस.एच.जी, कृषि इन्फ्रा फण्ड और पीएमएफएमई को समर्थन देना तथा वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम का उदघाटन प्रधान कार्यालय दिल्ली से उपस्थित कार्यपालक निदेशक बी. पी. महापात्रा के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि बी. पी. महापात्रा ने अपने उद्बोधन में स्व सहायता समूह के गठन एवं वित्तीय समावेशन एवं आत्मनिर्भरता के महत्व एवं योगदान का उल्लेख किया तथा स्व सहायता समूह को प्रदान किये जाने वाले वित्तीय ऋण संबंधित योजना की भी जानकारी दी तथा उपस्थित जन समुदाय को अधिक से अधिक मात्रा में बैंक से जुड़ने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा हितग्राहियों को ऋण स्वीकृती पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, डॉ. ग्यानेन्द्र मनी उपस्थित रहकर नाबार्ड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न योजनाएं जिसमें अनुदान का प्रावधान है जैसे- वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
पी.एन.बी. अंचल कार्यालय, रायपुर के अंचल प्रमुख, महाप्रबंधक श्री आशीष चतुर्वेदी द्वारा कृषि संबंधी विशेष योजनाओं जैसे- स्व सहायता समूह, भू-स्वामी योजना, किसान गोल्ड लोन, कोल्ड स्टोरेज, कृषि अवसंरचना कोष, पी.एम. एफ. एम. ई. आदि योजनाओं के बारे में अवगत किया। पी.एन.बी. के विशेषज्ञ समूह ने किसानो को बहुमुल्य मार्गदर्शन प्रदान किया जिससे उन्हे अपनी वित्तीय चुनौतियों से उभरने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिल सके।
इस अवसर पर बैंक की विभिन्न कृषि वित्तपोषण योजनाओं और सेवाओं से लाभान्वित स्थानीय कृषक समुदाय एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों ने इस कार्यक्रम का गर्मजोशी से स्वागत किया एवं अपने विचार व्यक्त किये।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva