
रायपुर: मैट्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस एवं मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा 17 और 18 मार्च 2023 को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी ’छत्तीसगढ़ रिसर्च कॉन्क्लेव-2023’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन होंगे।
मैट्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस एवं मैनेजमेंट स्टडीज के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता ने बताया कि इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य शोद्यार्थियों को वैश्विक आर्थिक एवं वित्तीय बदलाव के प्रभाव एवं विकास का विस्तृत तथा सम्पूर्ण ज्ञान प्रदान करना है। इस संगोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, विद्वानगण अपने अनुभव साझा करेंगे।
इस अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव, उपकुलपति प्रो. (डॉ.) दीपिका ढांड, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा सहित प्राध्यापकगण, शोधार्थी, विद्यार्थी आदि उपस्थित रहेगें।