Home >> State >> Chhattisgarh

18 January 2024   Admin Desk



CG NEWS: वैदिक मंत्रोपचार से हुआ स्वदेशी मेला स्थल का भूमि पूजन

* साइंस काॅलेज ग्राउंड में 25 से 31 जनवरी 2024 तक होगा मेले का आयोजन

रायपुर Raipur, CG: स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता के साथ उन्नत भारत का लक्ष्य निर्धारित करके विगत 20 वर्षों से आयोजित होने वाले बहुप्रतिक्षित स्वेदशी मेले के स्थल का वैदिक मंत्रोपचार के साथ बुधवार को भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के लिए वैदिक विधियों और मंत्रों के साथ आराधना के लिए सपत्निक विराजित मेला संयोजक अमर बंसल ने इस अवसर पर कहा कि संपूर्ण विधिविधान से आराधना करके समस्त सकारात्मक ऊर्जा का आह्नवान किया गया है। 

विगत वर्षों की सफलता की परिपाटी को कायम रखते हुए स्थानीयता को मंच प्रदान करने की हमारी कोशिश निर्विघ्न, सानंद सपन्न हो, इसी भावना के साथ भारत माता की आराधना की गई है।

7 दिनों तक आयोजित होने वाले इस विशिष्ट मेले में देश के विभिन्न राज्यों के सैकड़ों स्थानीय उत्पादों की विविध श्रृंखला एवं विशिष्ट उत्पादों को प्रदर्शित तथा बिक्री के लिए रखा जाएगा। जहां संध्या से रोशनाई में मेला गुलज़ार रहेगा वहीं प्रतिदिन दोपहर में मेला प्रांगण में व्यंजन, केशसज्जा, मेहंदी, रंगोली, चित्रकला, शिशु वेशभूषा, एकल नृत्य, समूह नृत्य, क्राफ्ट सहित सभी उम्र के लोगों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित होगीं जिसमें उन्हें विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 

इस अवसर पर मेला समिति अध्यक्ष संजय चैधरी, मेला सह संयोजक नवीन शर्मा, प्रबंधक सुब्रत चाकी, जी आर भगत, दिग्विजय भाकरे, शीला शर्मा, सुमन मूठा, हरशीला रूपाली, अर्चना वोरा, इंदिरा जैन, तृप्ति चैहान सहित बड़ी संख्या में मेला समिति से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva