रायपुर: वीर छत्रपति शिवाजी इंग्लिश मीडियम स्कूल पुरानी बस्ती व प्रोफेसर कॉलोनी शाखा में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बीते सत्र 2023-24 में किए गए कार्य के आधार पर विभिन्न वर्गों में शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। सत्र के सर्वश्रेष्ठ (बेस्ट) टीचर्स का अवार्ड मधुलिका मिश्रा, अनामिका पुजारी, प्रीति शर्मा व आरती गुप्ता को दिया गया। सबसे अनुशासित शिक्षक अवार्ड के लिए मीनाक्षी त्रिपाठी, भारती जैन, अनिता तिवारी व अंजना प्रधान को पुरस्कृत किया गया। मोस्ट एक्टिव टीचर का अवार्ड दीपा टंडन, रूबी नासरे, एकता कटारिया व नीतू सोनकर को दिया गया।
इसी तरह प्रतिवर्ष बेस्ट न्यू टीचर्स का अवार्ड भी दिया जाता है जिसके लिए शिवानी यादव, शिवानी सोनेकर, अल्पना सिंह, व श्रेयांश सोनी को चुना गया। प्रार्थना सभा प्रभारी के रूप में उल्लेखनीय जिम्मेदारी निभाने के लिए लविना शंभवानी व फरजाना हुसैन को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर टीचर्स ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। गीत, संगीत, कविता, ड्रामा आदि की प्रस्तुतियों ने भी समा बांधा जिसमें भाग लिया था- पूनम पाण्डेय, मधुलिका मिश्रा, रूबी नासरे, अनिता तिवारी, दीप्ती तिवारी, पद्मश्री बिसेन, आशा केशरवानी, ज्योति रवानी, डिम्पल अठवानी, दुर्गा यादव, अनिता प्रधान, प्रतिभा मोहता, नीतू सोनकर, शिवानी यादव, स्वाति ठाकुर आदि। इस अवसर पर स्कूल संचालक मुकेश शाह, प्राचार्या द्वय नफीसा रंगवाला व रशीदा फजली ने टीचर्स को पुरस्कृत किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva