महासमुंद: एकीकृत बाल विकास परियोजना पिथौरा अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र खम्हारदादर जम्हर 3, बरडीपा पिलवापाली, बरडीपा कौड़िया, डीपापारा बढ़ईपाली, डीपापारा बरतुंगा, नवाडीह लिलेसर, सड़कपारा हरदी, रामडीह लामीडीह, पाड़ेपाली सोनासिल्ली, कमारडेरा सोनासिल्ली, डीपापारा सागुनढाप, सागुनढाप राजा कटेल, सुकुलडीपा बड़ेटेमरी, बड़ेटेमरी नकटीनाला, इंदिरा कॉलोनी देवरी, इंदिरा कॉलोनी मोहगांव, लाटदादर छुवलीपतेरा, कुलियाडीपा लारीपुर, डीपापारा परसवानी, ऊपरपारा ढोढरकसा, डीपापारा खुर्सीपहार, तरेकेलियाडीपा बामड़ाडीह, डीपापारा नरसैयापल्लम, प्यारीदादर बरनईदादर, आवासप्लाट भीखापाली, गुलठूडीपा बम्हनी, गढ़वाडीपा जबलपुर एवं आंगनबाड़ी केन्द्र पारा नं. 08 गोपालपुर के लिए रिक्त सहायिका पद पर नियुक्ति की जानी है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पिथौरा ने बताया कि सहायिका पद पर नियुक्ति के लिए 29 अगस्त 2024 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना पिथौरा में कार्यालयीन समय पर सीधे अथवा पंजीकृत डाक द्वारा जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के उपरांत आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सहायिका पद हेतु आठवीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही आयु सीमा 18 वर्ष से 44 वर्ष की हो। वार्ड निवासी सत्यापन के लिए आवेदिकाओं को वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
आवेदिका उसी ग्राम की स्थायी निवासी होना चाहिए, जिस ग्राम, वार्ड में आंगनबाड़ी स्थित है। गरीबी रेखा प्रमाण पत्र सर्वे सूची 2011-12 का होना चाहिए। यह पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय पिथौरा से सम्पर्क कर सकते है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva