Home >> National

22 August 2024   Admin Desk



गिरिराज सिंह ने आईएनए स्थित दिल्ली हाट में 'शिल्प दीदी महोत्सव' का भ्रमण किया

नई दिल्ली: केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने आज शिल्प दीदी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए विशेष तौर पर की गई पहल के अंतर्गत नई दिल्ली के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में चल रहे विपणन आयोजन 'शिल्प दीदी महोत्सव' का दौरा किया। यह विशेष कार्यक्रम एक पखवाड़े के लिए आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर गिरिराज सिंह ने शिल्प दीदियों से बातचीत की और उनके सामने आने वाली चुनौतियों को जाना तथा समझा। केंद्रीय मंत्री ने शिल्प दीदियों को उद्यमशीलता को और विकसित करने तथा अपनी आर्थिक यात्रा में सोशल मीडिया का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री सिंह ने कहा कि यह महोत्सव शिल्प दीदियों को अपनी बाजार पहुंच बढ़ाने तथा अपने हस्तशिल्प निर्माण के लिए नए ग्राहकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से एक अनूठा मंच प्रदान करता है।

केंद्रीय मंत्री ने शिल्प दीदी पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह महिला कारीगरों को सशक्त बनाने, उन्हें अपना व्यवसाय बढ़ाने और वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करने के उद्देश्य से आवश्यक उपकरण तथा ज्ञान उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

शिल्प दीदियों को 16 अगस्त, 2024 से 31 अगस्त, 2024 तक दिल्ली हाट में अपने शिल्प का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्देश्य कार्यक्रम के तहत उनकी आय बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स उपस्थिति के अलावा उन्हें विपणन के अन्य अवसर भी प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम में देश भर की हस्तशिल्प कृतियों का प्रदर्शन किया जाता है और कलाप्रेमी लोगों को शिल्प दीदियों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न शिल्प कलाकृतियों की झलक पाने का अवसर भी दिया जाता है।

वस्त्र मंत्रालय के मार्गदर्शन में विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय ने 100 दिनों के लिए प्रायोगिक आधार पर 'शिल्प दीदी कार्यक्रम' शुरू किया है। शिल्प दीदी कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य पूरे भारत में महिला कारीगरों के बीच आर्थिक सशक्तीकरण और वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है।

यह पहल जून, 2024 से ई-प्रशिक्षण के साथ शुरू हुई थी। इसमें ई-कॉमर्स ऑन-बोर्डिंग, उद्यमिता विकास, नियामक और सोशल मीडिया ऑन-बोर्डिंग तथा विपणन अवसर आदि घटक शामिल हैं।

एक आधारभूत सर्वेक्षण में 23 राज्यों के 72 जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाली 100 महिला कारीगरों की पहचान की गई, जिन्हें शिल्प दीदी के नाम से जाना जाता है। इस कार्यक्रम में कुल 30 अलग-अलग शिल्प शामिल हैं, जो इस क्षेत्र में विविधता को दर्शाता है।

केंद्रीय मंत्री के इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वस्त्र मंत्रालय के सचिव, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) एवं विकास आयुक्त (हथकरघा) तथा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Source: PIB



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva