संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि फेक न्यूज़ को रोकने के लिए एक नया अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में डीजीपी प्रशांत ने बताया कि हम लोग डिजिटल वॉरियर के रूप में लोगों को पंजीकरण करवाएँगे। 2018 से ही हम लोगों ने डिजिटल वॉलिंटियर बनाए थे। सोशल मीडिया को व्हाट्सएप के अलावा अन्य भी प्लेटफार्म है जहां पर हमारी पहुंच नहीं है। वहां पर पुलिस की पहुंच मजबूत की जाएगी। स्कूल कॉलेज में साइबर क्लब बनाने पर काम किया जाएगा। स्कूल कॉलेज में साइबर वर्कशॉप कराई जाएगी। जिससे युवाओं के नए-नए विचारों को हम जान सके। महाकुंभ के आयोजन को देखते हुए व्यवस्थाएं की जा रही है। जिससे विश्व से आने वाले लोगों की समस्याएं कम की जा सके। हम अपनी पहुच सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्मों पर बना रहे। जल्द ही इस संबंध में युद्ध स्तर पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva