संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
हापुड़: गंगा पुल से युवती द्वारा गंगा में छलांग लगाने का लाइव वीडियो वायरल। राह चलते लोग बने रहे तमाशबीन। आत्महत्या करने के लिए महिला ने लगाई गंगा में छलांग। गृह क्लेश बताया जा रहा है आत्महत्या के प्रयास की वजह, परिवार में कलह होने के बाद गुस्से मे लगाई गंगा मे छलांग। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने बचाया। कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट गंगा पुल की घटना।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva