रायपुर,CG (INDIA): कोलंबिया कॉलेज द्वारा दो दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संचार कौशल पर विशेष ध्यान दिया गया। पहले दिन वीर छत्रपति शिवाजी स्कूल, रायपुर के निदेशक श्री मुकेश शाह ने भावी शिक्षकों को प्रभावी संचार के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने औपचारिक एवं अनौपचारिक भाषा, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और WHW (क्या, कैसे, कब) दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की।
सत्र के दौरान मौखिक एवं गैर-मौखिक संचार, श्रवण कौशल और शारीरिक भाषा पर विशेष जोर दिया गया। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार दुबे एवं उप-प्रधानाचार्य डॉ. आभा दुबे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें जन प्रगति शिक्षा समिति के सचिव हरजीत सिंह हूरा की गरिमामयी उपस्थिति रही। सत्र के अंत में मुख्य वक्ता को स्मृति चिह्न भेंट किया गया तथा डॉ. नीलम अरोरा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में कोलंबिया कॉलेज एवं कोलंबिया कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में "संचार कौशल को बढ़ाने में रंगमंच की भूमिका" विषय पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता अनिल कुमार कालेले एवं इं. पी. के. निमोनकर, जन प्रगति शिक्षा समिति के अध्यक्ष किशोर जादवानी, कोलंबिया समूह के विभिन्न संस्थानों के प्रधानाचार्य, संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। महाराष्ट्र नाट्य मंडल, रायपुर से जुड़े अनिल कालेले (अभिनेता एवं निर्देशक) और इं. पी. के. निमोनकर (अभिनेता, लेखक एवं निर्देशक) ने रंगमंच की संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास, अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास को निखारने में भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने अभिनय, अभिव्यक्ति, चरित्र चित्रण और निर्देशन के माध्यम से संचार कौशल को प्रभावी बनाने की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में किशोर जादवानी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए तथा डॉ. आभा दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva