संवाददाता- सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ,UP (INDIA): सरोज इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने तकनीकी शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अपने निरंतर प्रयास के तहत आज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डाटा साइंस के क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान और व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। इस समझौते के तहत, दोनों मिलकर छात्रों को नवीनतम तकनीकी कौशल प्रदान करेंगे, साथ ही शोध परियोजनाओं, इंडस्ट्री इंटर्नशिप्स, और फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम्स के माध्यम से अकादमिक और औद्योगिक क्षेत्र के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास करेंगे। टीसीएस के विशेषज्ञ सरोज इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों को एआई, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और एप्लाइड लर्निंग की बारीकियां सिखाएंगे। इसके लिए संस्थान का टीसीएस के साथ MoU समझौता हुआ है। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य साइंस व तकनीक के प्रमुख क्षेत्रों में छात्रों को कौशल संपन्न बनाना है। टीसीएस के नॉर्थ रीजनल हेड शहनवाज़ ने कहा कि आईआईटियन और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की ओर से डिज़ाइन किया गया पाठ्यक्रम छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करेगा। यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुनील सिंह ने कहा कि यह समझौता छात्रों को कौशल विकास और करियर प्रगति के लिए व्यापक अवसर प्रदान करेगा। वहीं विश्वस्तरीय इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स के अनुसार अपनी क्षमताओं को विकसित कर सकें।” वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के प्रतिनिधि शाह नवाज नॉर्थ इंडिया के हेड शाहनवाज ने कहा, “AI और डाटा साइंस जैसे क्षेत्रों में यह सहयोग भविष्य के लिए एक मजबूत आधार बनाएगा।”
यह साझेदारी न केवल तकनीकी ज्ञान का आदान-प्रदान सुनिश्चित करेगी, बल्कि नवाचार और शोध को भी बढ़ावा देगी, जिससे देश के तकनीकी विकास में योगदान मिलेगा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva