Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
01 July 2025   bharatiya digital news Admin Desk



मऊ की मुस्कान बनेगी अब मऊ की पहचान

मंत्री ए.के. शर्मा ने मऊ के 24 विद्यालयों के 176 मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं साइकिल वितरित कर सम्मानित किया

संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय

मऊ, UP (INDIA): उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने रविवार को अपने गृह जनपद मऊ पहुंचकर वहां घोसी में मझवारा मोड स्थित परिषदीय जूनियर हाई स्कूल परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को साइकिल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर कार्यक्रम को संबोधित किया और मधुबन एवं घोसी तहसील के 24 विद्यालयों के 176 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और साइकिल वितरित की। इसमें 56 छात्र और 120 छात्राएं हैं, जिसमें हाई स्कूल के 103 और इंटरमीडिएट के 73 मेधावी छात्र है। मंत्री ए.के. शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत भगवती सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मऊ की पहचान अब मऊ की मुस्कान बनेगी। अब भय से नहीं, माफिया से नहीं, गुंडों से नहीं, हथियारो से नहीं बल्कि मेधा से, गुण से, हुनर से मऊ की पहचान होगी।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में राजनीति में आने के बाद से ‘मऊ की मुस्कान’ उनका सपना रहा है। इस दिशा में मऊ में चौतरफा कार्य और सुधार करवाये जा रहे हैं। मऊ के विकास के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। इस भावना को और बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान करने की परंपरा की शुरुआत भी कराई। इसी कड़ी में हाई स्कूल/इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा में मऊ जिले के 176 मेधावी छात्र/छात्राओं की मेधा का सम्मान करने व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया और अवादा फाउंडेशन के सौजन्य से साइकिल वितरण किया गया। हाई स्कूल परीक्षा 2025 में जनपद स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 27 टॉपटेन विद्यार्थियों में शुभम सिंह प्रथम, सूरज मौर्य एवं नैंसी जायसवाल द्वितीय, आंसू चौहान, सुकृति यादव, सान्या राय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के 76 मेधावी छात्र भी हैं। वही इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में जनपद स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले टॉपटेन विद्यार्थियों में नीरज पासवान प्रथम, आंचल मौर्य द्वितीय, सुधीर तृतीय, रोली पाठक चौथा, गुंजन यादव पांचवा, गौरव प्रजापति छठवां स्थान प



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva