Home >> State >> Uttar Pradesh

11 November 2022   Admin Desk



UP News: बिजनौर पुलिस टीम ने दो शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय सरोजनीनगर, बिजनौर: राजधानी लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस.बी. शिरडकर कमिश्नरेट द्वारा चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व अपने सकुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त अपर्णा रजत कौशिक मध्य जोन कमिश्नरेट लखनऊ के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त राजेश श्रीवास्तव मध्य जोन कमिश्नरेट लखनऊ व सहायक पुलिस आयुक्त विनय कुमार द्विवेदी कृष्णानगर लखनऊ के पर्यवेक्षण/ निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मौलवी खेड़ा से पी.जी.आई. जाने वाली सड़क पर पुलिया के पास से दो अभियुक्त, अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त दिन शुक्रवार को थाना बिजनौर पुलिस द्वारा पूर्व की तरह पुनः एक और सराहनीय कार्य के पास से 02 पेशेवर अभियुक्तों को अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा और उसके पास से 72 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । उपरोक्त अभियुक्त गांव में नवयुवकों को गांजा बेचकर उन्हे नशे का शिकार बनाकर उनका जीवन पूरी तरह से बर्बाद करने में अभियुक्त की अहम भूमिका थी। जिसके सम्बन्ध में बिजनौर पुलिस मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विकास कुमार रावत पुत्र राजेश कुमार निवासी हसनापुर थाना कृष्णानगर लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष, बृजेश लोधी पुत्र छेदा लाल निवासी मोलवी खेड़ा थाना बिजनौर लखनऊ उम्र करीब 42 वर्ष को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार, थाना हाजा पर क्रमशः मु.अ.सं. 200/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, मु.अ.सं. 201/22 धारा 8/21 एनडीपीएस पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva