Home >> State >> Chhattisgarh

01 December 2022   Admin Desk



मैट्स में बिजनेस आइडिया जनरेशन प्रतियोगिता सम्पन्न

रायपुर: मैट्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (एमएसएसआर) और मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज (एमएसबीएस) द्वारा बिजनेस आइडिया जनरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के स्कूल तथा कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद पुस्कार तथा गिफ्ट वाउचर प्रदान किया जाएगा। मैट्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (एमएसएसआर) और मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज (एमएसबीएस) के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्यमी बनने एवं जाब क्रिएटर्स बनने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस तरह की गतिविधियों से युवाओं को नवाचार के प्रति प्रोत्साहन प्राप्त होगा और वे नवोदित उद्यमी बनने के लिए प्रेरित हो सकेंगे। इस आयोजन के मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के उप महाप्रबंधक तुषारेंद्र बरपंडा थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नौकरी की तलाश करने की बजाए उद्यमी बनने पर ध्यान देना चाहिए जिससे वे अपने नए विचारों के साथ जाब क्रिएटर्स भी बन सकें। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों और कालेजों से 28 नए बिजनेस आइडिया प्राप्त हुए हैं। इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने अपने व्यावसायिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए नए-नए बिजनेस आइडिया को प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद पुरस्कार सहित गिफ्ट वाउचर प्रदान किया जाएगा। मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति गजराज पगारिया एवं महानिदेशक प्रियेश पगारिया ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे युवाओं के करियर निर्माण के लिए महत्वपूर्ण बताया। Title in English: Business Idea Generation Competition concludes at MATS.



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva