लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय बंथरा: राजधानी लखनऊ सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित दिन शनिवार को सुबह सूचना मिलने पर थाना बंथरा के अंतर्गत गांव भटगांव मयंक सोनी ज्वेलर्स के दुकान पर रात में चोरों द्वारा शटर तोड़कर लाखों रुपए के जेवर ₹30000 नगद चोरी कर ले गए। इस मौके पर आदर्श व्यापार मंडल के विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह जिले के संगठन मंत्री अंबुज शर्मा ने जाकर थाना बंथरा थाना प्रभारी से गस्त को बढ़ाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। घटना से संबंधित थाना बंथरा प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार मिश्रा द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा व सुरक्षा व्यवस्था की कमी नहीं रखी जाएगी। व्यापारियों से अपील की अपनी दुकानों के सामने लाइट की व्यवस्था आवश्यक करें ताकि आपकी सुरक्षा सुचारू रूप से हो सके।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva