Home >> Health

27 December 2022   Admin Desk



लखनऊ: कोविड के बढ़ते खतरे को देखते कोविड प्रबंधन की जांच हेतु कोविड मॉक ड्रिल आयोजन

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य स्तर पर कोविड प्रबंधन की जांच हेतु कोविड मॉक ड्रिल आयोजन किया गया इससे कोविड मरीजों के भर्ती से संबंधित व्यवस्थाएं उपचार, नैदानिक सेवाओं के उच्च स्तरीय प्रबंधन एवम व्यवस्थाओं की जांच की गई, लोक बंधु कोविड मॉकड्रिल प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार पार्थ सारथी सेन शर्मा, डॉ के एन तिवारी निदेशक चिकित्सा उपचार एवं डॉ वी के सिंह संयुंक्त निदेशक चिकित्सा उपचार एवम डॉ शाहिद रजा चिकित्सा अधीक्षक चंदर नगर के देखरेख में इस मॉकड्रिल के द्वारा व्यवस्थाओं को जांचा गया मॉकड्रिल के दौरान मरीज के एंबुलेंस द्वारा कोविड गेट तक पहुंचने एवं होल्डिंग एरिया में किए गए वाइटल असेसमेंट तथा गंभीरता को देखते हुए आईसीयू शिफ्ट करने की प्रक्रिया को जांचा गया, जिसमें लोक बंधु अस्पताल हमेशा की तरह उत्कृष्ट पाया गया, प्रमुख सचिव ने सभी व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन प्लांट 960 एलपीएम एवं 500 एलपीएम के फ्लो रेट एवं प्योरिटी गुणवत्ता की जांच की गई जिसमें सभी मानक पूर्ण पाए गए। डॉ अजय शंकर त्रिपाठी जो कि मॉकड्रिल के नोडल अधिकारी भी है, ने बताया कि कॉविड प्रबंधन में इस चिकित्सालय को पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली है। अगर कोविड की लहर आती है तो भर्ती उपचार सबंधित सभी प्रबंधन के मानकों पर शत प्रतिशत खरा उतरेगा। कोविड के बचाव के सभी इंतजाम ओपीडी परिसर से शुरू किए जा रहे और साथ में जन समुदाय को भी जागरूक किया जा रहा है। मॉकड्रिल का संचालन डॉ दीपा त्यागी निदेशक एवम प्रमुख अधीक्षक, डॉक्टर एस के सक्सेना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में किया गया एवम इस मॉकड्रिल डॉक्टर एस मेहता एनेस्थेस्टिक, एवम डॉ सुरेंद्र अग्रवाल वैभव वीजेंद्र आदि उपस्थित रहे।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva